वाराणसी, फरवरी 23 -- वाराणसी। विशेष संवाददाता विदेश मंत्री एस. जयशंकर रविवार को 50 देशों के राजदूत या उनके समकक्ष प्रतिनिधियों के साथ विशेष विमान से बनारस आ रहे हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक वे सुबह 10 बजे आएंगे। यहां से सीधे सड़क मार्ग से बीएचयू परिसर जाएंगे। ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों से आये तमिल छात्रों के समूह को संबोधित करेंगे। सभागार में अलग से आईआईटी बीएचयू के छात्रों औऱ शिक्षकों से भी संवाद करेंगे। विदेश मंत्री, राजदूतों के साथ आईआईटी बीएचयू सहित परिसर में विभिन्न प्रतिष्ठानों का भ्रमण करेंगे। दोपहर तीन बजे सारनाथ में संग्रहालय, बौध मंदिर औऱ उत्खनन स्थल पर सभी जाएंगे। करीब घंटेभर भ्रमण के पश्चात ही बाबतपुर एय़रपोर्ट लौटेंगे। यहां से शाम पांच बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। विदेश मंत्री और विदेशी र...