शामली, मई 14 -- पोलैंड भेजने के नाम पर आरोपी ने पीड़ितों से लाखों रुपयों की ठगी कर ली। आरोपी ने पोलैंड न भेज पाने की बात कहते हुए चोरी से अमेरिका भेजने को कहा जिसपर चोरी से जाने को पीड़ित तैयार नहीं हुए तो आरोपी व उसकी पत्नी ने पीड़ितों से गालीगलौच व मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी अनस खान पुत्र इजहार अहमद ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित व पीड़ित के दोस्त परवेज खान पुत्र महबूब खान को आरोपी अयाज पुत्र कुतबुद्दीन ने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम शुरू कर चुका हूं। तथा दोनों दोस्तों को पोलैंड जाने के लिए तैयार कर लिया। जिसमें पीड़ितो ने अयाज को एक-एक लाख रूपये चेक के द्वारा...