लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड में ट्रेवल एजेंट ने विदेश भेजने का झांसा देकर 95 हजार रुपए ऐंठ लिए। जालसाल ने फर्जी वीजा, ऑफर लेटर और प्लेन का टिकट थमा दिया। विभूतिखंड पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। राजस्थान के बासवाड़ा निवासी कांति लाल के मुताबिक उन्हें विदेश जाना था। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के बदरे आलम से संपर्क किया। बदरे आलम ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें विदेश भिजवाने का भरोसा दिलाया। आरोपितों ने उनसे 95 हजार रुपए ले लिए। वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो पता लगा यह एयर टिकट फर्जी है। उन्होंने बदरे आलम और उसके साथियों को फोन मिलाया तो सभी का फोन स्विच ऑफ था। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...