बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर पैसे हड़पने के आरोप में केस दर्ज किया है। रैपुरा जंगल सियरापार निवासी फूलचंद्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी ने विदेश भेजने के नाम पर उनसे एक अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 के बीच वीजा और टिकट के नाम पर कुल 80 हजार रुपये ले लिया। इसके बाद भी वीजा और टिकट नहीं मिला। कोतवाली पुलिस ने कोलकाता निवासी शुभम चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...