देवरिया, नवम्बर 15 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर निवासी नितेश कुमार चौहान पुत्र रामकेवल चौहान ने अंबाला कैंट निवासी एक व्यक्ति को विदेश भेजने के लिए 80 हजार रुपए दिया था। विगत दिनों 8 सितम्बर को उसने नितेश कुमार चौहान को विदेश भेजने के लिए नई दिल्ली बुलाया। लेकिन वहां जाने पर उसने नितेश को वापस भेज दिया और पैसा भी वापस नहीं किया। इसके बाद उसने नितेश का मोबाइल नम्बर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। अंत में मजबूर होकर पीड़ित नितेश ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर पैसा वापस दिलाने एवं कार्रवाई की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...