रुद्रपुर, दिसम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भतीजे को विदेश भेजने के नाम पर दिनेशपुर निवासी से 29.5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि रुद्रपुर के एक एजेंट दंपति ने कनाडा स्टडी वीजा के नाम पर रकम लेकर फर्जी वीजा और कूटरचित दस्तावेज सौंप दिए। मामले में कोतवाली और एसएसपी कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दिनेशपुर थाना क्षेत्र के नेताजी नगर निवासी रणधीर सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने भतीजे जसराज सिंह निवासी नैनीताल को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात विदेश भेजने का काम करने वाले एजेंट दंपति गुरबाज सिंह गिल और उसकी पत्नी मनदीप...