बिजनौर, नवम्बर 28 -- स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लापुर निवासी फहीम अहमद पुत्र मजीद अहमद ने न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन लोगों पर अभियोग पंजीकृत कराया है। फहीम का कहना है कि वह मदरसा इसातुल उलूम मक्का मस्जिद सेक्टर रोड फैजुल्लापुर में बच्चों को पढ़ने आदि का कार्य करता है। इसी बीच जुबेर अली धामपुर निवासी से उसकी नजदीकियां हो गई। जुबेर अंसारी ने कुवैत का फैमिली बीजा बता कर उसे बताया कि कुवैत में नमाज पढ़ाने का काम और अरबी सीखाने का काम के लिए फैमिली वीजा उपलब्ध है। डेढ़ लाख वेतन मिलेगा। साल में दो माह की छुट्टी और आने-जाने का खर्च कंपनी का रहेगा। फहीम का कहना है कि वह जुबेर के कहे अनुसार उसको लगातार पैसा देता रहा और उसने 17,67,600 रुपया अलग-अलग तारीखों पर जुबेर अंसारी और उसके बताए गए खातों में जमा कर दिया। इसी बीच जुबेर ने उसकी पत्न...