पीलीभीत, मई 29 -- अमरिया। विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 12 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने तहरीर के आण्धार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अमरिया क्षेत्र के गांव मुंडलिया इलाही बक्श निवासी अमनदीप कौर पत्नी सतेन्द्र पाल ने एसपी के आदेश पर थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसने 14 अक्टूबर 2022 को यूके में स्टडी वीजे की फाइल लगाने के लिए बरेली के राजेन्द्र नगर निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र राम किशोर से मुलाकात की थी। उसने 15 लाख रुपए में स्टडी वीजा लगवाने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि पीड़िता से आरोपी ने उसी दिन ऑनलाइन 40 हज़ार रुपए ले लिए। उसके बाद 8 फरवरी 2023 को 40 हज़ार रुपए, नौ फरवरी को 40 हज़ार रुपए,नौ मई 2023 को नौ लाख रुपए, 12 मई को 40 हज़ार रुपए, 16 जून को 70 हज़ार रुपये, 19 जून 2023 क...