पीलीभीत, सितम्बर 24 -- बिलसंडा। थाना बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम आजमपुर बरखेड़ा निवासी राहुल यादव पुत्र नरेश चंद्र और लकी यादव पुत्र अशोक कुमार ने थाना बिलसंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उनकी हरजिंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम पिपरिया लच्छी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड और निर्भय सिंह से उनके आउटलेट सेंटर गणपति परिसर स्थित आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में मुलाकात हुई थी। उक्त लोगों ने बताया था कि वह लोग विदेश भेजने का काम करते हैं। जिस पर उन लोगों ने भी विदेश जाने की इच्छा व्यक्त की। आरोपियों ने विदेश भेजने का नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से साढ़े 5 लाख रुपए देने को कहा। रुपए देने पर रूस में नौकरी लगवा देने की बात कही गई। यह भी कहा कि पहले टूरिस्ट वीजा दिया जाएगा, उसके बाद वर्किंग वीजा बनवा देंगे। उन लोगों ने आरोपियों की बात पर विश्वास...