बगहा, फरवरी 15 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददातता। शिकारपुर थाना के महुअवा गांव निवासी शेख फुलेमान के पुत्र शोएब आलम तथा दामाद गौनाहा के पंडई पिपरा निवासी मो. मुस्तफा को विदेश भेजने के नाम पर 1.80 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है। इस मामले में शेख फुलेमान ने पुरुषोतमपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शेख फुलेमान की शिकायत पर पुरुषोतमपुर के भड़भड़वा गांव निवासी मुस्तफा आलम, मुस्तफा की पत्नी रौशन जहां खातून, बडे़ भाई शेख साहब तथा शेख नजरूल को नामजद किया गया है। मामले की जांच दारोगा हरिशंकर सिंह कर रहे हैं। जांच में दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में शेख फुलेमान ने बताया है कि उन्हें अपने बेटा व दामाद को रोजगार के लिए विदेश भेजना था। पूर्व से परिचित भड़भड़वा निवासी मुस्तफा आलम ने क...