महाराजगंज, जुलाई 21 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। भिटौली थाना क्षेत्र के मुड़िला चौधरी निवासी अर्जुन गौंड ने अपने लड़के को विदेश भेजने के नाम पर तरकुलवा तिवारी निवासी एक एजेंट पर एक लाख अडतीस हजार हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। शिकायतकर्ता ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया कि तरकुलवा तिवारी निवासी एजेंट समीम तीन माह पहले उससे मिला। उसने कहा कि वह उसके लडके को अच्छे वीजा पर विदेश भेज देगा। उसने एजेंट के खाते मे 78500 रूपये तथा 60000 रूपये नगद दिया। लड़के का पासपोर्ट तथा रुपया देने के एक माह बाद भी ज़ब उसको विदेश नहीं भेज पाया तब उसने रुपया मांगना शुरू किया। घर जाने पर उसने धमकी देकर भगा दिया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी समीम के विरुद्ध केस दर्ज कर...