महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विदेश भेजने के नाम पर 1.15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के खेमपिपरा निवासी रीतू गुप्ता ने भिटौली थाना क्षेत्र के छपिया निवासी एक एजेंट पर अपने पति लल्लन गुप्त को विदेश भेजने के नाम पर 1.15 लाख ठगी करने का आरोप लगाया है। बताया कि उक्त एजेंट पर विश्वास कर उसने दस माह पूर्व अलग-अलग चार किस्तों में कुल एक लाख पंद्रह हजार रुपये दिए। पैसा देने के बाद एजेंट ने विदेश भेजने के लिए मेडिकल भी कराया। मेडिकल कराने के बाद उक्त एजेंट हीलावाली करने लगा। आज तक उसने न तो उसके पति को विदेश भेजा औऱ न ही रुपया लौटाया। घर जाकर पैसा मागने पर एजेंट और उसके परिजन उसे धमकी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शि...