बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही नहीं किए जाने सम्बन्धी शिकायत की गई है। पीड़ित ने आला अधिकारियों से दोषी पर कार्यवाही की मांग की है। मुरादाबाद जिलांतर्गत गांव मौहम्मदपुर रस्तौर निवासी मोहसिन पुत्र शौकीन के मुताबिक करीब आठ महीने पहले अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर मोदीवाला निवासी शाहिद अहमद ने उसके घर आकर कहा कि वह विदेश भेजने का कार्य करता है। इस समय उसके पास अच्छी कंपनी की वीजा है तथा शीघ्र ही उसको विदेश भेज देगा। आरोपी पासपोर्ट सहित तीस हजार नकदी और बीस हजार रूपए फोनपे के माध्यम से अपने खाते में ट्रान्सफर कराकर चला गया। वायदे के मुताबिक वीजा सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के लिए अनेकों बार कॉल किए जाने के बावजूद आरोपी कॉल रिसीव करना तक गंवारा नहीं समझता। इस दौरान आरोपी पर ...