कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बक्कीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति से बेटे को विदेश भेजने के नाम पर शातिर से 95 हजार रुपये ठग लिए। बाद में विदेश भेजा नहीं। गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी अलग से दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर कड़ा धाम थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बक्कीपुर निवासी छेदीलाल ने बताया कि उसकी बेटी कड़ा धाम इलाके के इस्मालपुर गांव में राकेश पाल को ब्याही है। पीड़ित की मानें तो 20 दिसम्बर 2024 को वह बेटी के यहां गया था। वहां पर कड़ा इलाके के ही घोसियाना सिपाह निवासी इरफान पुत्र अमान उल्ला से मुलाकात हुई। आरोप है कि इरफान ने बेटे को सऊदी अरब भेजकर ड्राइवर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद वीजा व टिकट के नाम पर 30 दिसम्बर 2024 से लेकर 30 मार्च 2025 तक के बीच कई किस्तों में 95 हजार...