पीलीभीत, अप्रैल 20 -- विदेश भेजने के नाम पर उत्तराखंड के युवक से पीलीभीत के युवक ने 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने विदेश जाने के लिए उसको पुर्जी दस्तावेज दे दिए। गजरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के गांव बानूसा निवासी जगजीत सिंह ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि जसविंदर सिंह पुत्र गुरूदयाल सिंह निवासी ग्राम संडई ने दस वर्ष के लिए कनाडा भेजने के लिए आश्वासन दिया था। उससे 40 रुपये की मांग की गई थी। फरवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2019 तक उसने कुल 29 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। रुपये लेने के बाद जसविंदर ने उसको फर्जी दस्तावेज दे दिए। जानकारी होने पर उसने अपने रुपये वापस मांगे, तो उसको साढ़े 14 लाख रुपये वापस कर दिए। शेष रुपये वापस मांगने पर उसने दो फर्ज...