रामपुर, अक्टूबर 10 -- रामपुर। पटवाई के परतापुर गांव निवासी विकास और रहेटगंज निवासी सिद्धार्थ ने दो लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनकी मुलाकात स्वार के हरनगला निवासी रोहित कुमार व गंज के बागीचा चौधराना निवासी जावेद से हुई। आरोपियों ने उन्हें अलवेनिया में नौकरी लगवाने की बात कही। आरोप है कि अलवेनिया भेजने के लिए वीजा बनवाया, जिसके लिए कुछ रकम की मांग की। बताया बैंक खाते व यूपीआई के माध्यम से पांच लाख तीन सौ रुपए दे दिए गए। वीजा के बाद दोनों अलवेनिया जाने के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचे तो वीजा फर्जी निकला। वीजा बनाने वाले युवकों से इस बात को कहा तो जान से मारने की धमकी देकर फोन रख दिया। विकास व सिद्धार्थ ने एसपी से शिकायत कर रोहित व जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंद...