देहरादून, नवम्बर 28 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। विदेश गई महिला के सहस्रधारा रोड स्थित बंद घर में चोरी हो गई। शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि आकाश कुमार निवासी अंबेडकर कॉलोनी, डीएल रोड ने तहरीर दी। कहा कि उनकी दीदी चाइनीका बनर्जी का मकान शिव गिरधर निकुंज कॉलोनी, सहस्रधारा रोड पर है। चाइनीका पिछले करीब 12 दिन से बाहर हैं। इस दौरान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे उनके घर में दो मोड रहती। रात को वह मकान का ताला लगाकर अपने घर चली जाती हैं। बुधवार शाम को दोनों मेड मकान का ताला लगाकर चली गई। गुरुवार सुबह पहुंची तो पाया कि मकान का ताला टूटा था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तब आकाश और चाइनीका को सूचना दी। इस दौराप पता लगा कि चोर घर से सोने की अंगूठी और चेन, एलईडी टीवी और अन्य ...