नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- मुंबई। विदेशों में भारतीयों का प्रत्यक्ष निवेश नवंबर महीने में 30.82 प्रतिशत घटकर 203.71 करोड़ डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारतीयों ने नवंबर में दुनिया के अन्य देशों में कुल 203.71 करोड़ डॉलर का निवेश किया। पिछले साल नवंबर में उनका निवेश 294.45 करोड़ डॉलर रहा था जबकि इस साल अक्तूबर में यह 368.23 करोड़ डॉलर दर्ज किया गया था। एक साल पहले की तुलना में इस साल नवंबर में भारतीयों में विदेशों में इक्विटी में ज्यादा निवेश किया है जबकि ऋण और गारंटी में उनका निवेश घटा है। इक्विटी में उन्होंने 97.84 करोड़ डॉलर का निवेश किया है जो सालाना आधार पर 10.46 प्रतिशत अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...