भागलपुर, नवम्बर 12 -- विदेशी सैलानियों का जत्था जलमार्ग से मंगलवार की शाम पांडव क्रूज से अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचा। यहां गंगा की अविरल धारा की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया। मौके पर मौजूद इन सैलानियों के साथ चल रहे गाइड विनय जायसवाल एवं कृष्णेंदू भट्टाचार्य ने अजगैवीनाथ मंदिर एवं उत्तर वाहिनी गंगा की विशेषता विस्तारपूर्वक सैलानियों को बतायी। विदेशी सैलानियों ने भी गाइड से मंदिर से संबंधित जानकारी हासिल की। सैलानियों ने उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित अजगैवीनाथ मंदिर का दर्शन किया। पहाड़ी पर अजगैवीनाथ मंदिर परिक्रमा पथ में खुदे आकर्षक कलाकृतियों को अपने कैमरों में कैद किया। इन सैलानियों में अमेरिका के नौ, ऑस्ट्रेलिया के चार, स्विट्जरलैंड के एक, जर्मनी के दो, रसिया के एक विदेशी शामिल थे। जो पहाड़ों पर बने कलाकृतियों को देखकर काफी खुश थे। सै...