संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। सदगुरु कबीर को जानने और मानने वाले देश ही नहीं विदेशों में भी हैं। जो कबीर के विचार आज भी ओत प्रोत हैं। कबीर जैसा संत न कोई हुआ है और न होने वाला है। उन्होंने पूरे जीवन समाज को एक सूत्र में बाधने का प्रयास किया। उक्त बातें रविवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया से कबीर निर्वाण स्थली पहुंच कर कबीर समाधि मजार का दर्शन करने के बाद प्रतिभा बेन पटेल ने कहा। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं पूरे विश्व को मानवता का संदेश कबीर निर्वाण स्थली से जाता है। कबीर निर्वाण स्थली पर पहुंचने से मन को जितनी शांति मिली है उसको वे अपने वाणी में व्यक्त कर अद्वितीय शक्ति मिलने जैसा महसूस कर रही हैं। उन्होंने केशव दास से कबीर के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल किया। कबीर जैसे महापुरुष संत का दर्शन कर उनके विचारों को समाज औ...