समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- सिंघिया। मद्य निषेध विभाग पटना से प्राप्त इनपुट के आधार पर बुधवार की देर रात सिंघिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुये शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है। डीहा करही मुख्य पथ स्थित डीहा मोर डायवर्सन पर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि सूचना के आधार पर ट्रक की खोज में पुलिस टीम चिन्हित मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि डीहा मोर पर निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन में एक ट्रक फंसा हुआ है। उसे कुछ लोग निकालने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी लोग ट्रक छोड़ कर भाग निकले। तलाशी के दौरान ट्रक से 451 कार्टून में लगभग 4010 लीटर शराब बरामद हुआ। बरामद शराब इंपीरियल स्टाइल व स्टार गोल्ड ब्रांड की बतायी गयी है। लोगों ने ...