सहरसा, अगस्त 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता। महिषी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि महिषी थाना एवं जिला आसुचना ईकाई की संयुक्त टीम द्वारा एक कार से 193.875 लीटर विदेशी शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया। महिषी अपर थानाध्यक्ष को जिला आसुचना ईकाई के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्करो द्वारा एक उजला रंग का बोलेरो कार रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 39 सी 9697 में भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर गोरहो चौक से महिषी की तरफ आ रहा है।प्राप्त सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिषी थाना की टीम गोरहो टोल महिषी मुर्गा फार्म से 50 मीटर उत्तर पक्की सड़क के पास पहुंची तो देखा कि गोरहो चौक की तरफ से एक उजला रंग का बोलेरो कार आ रही है जिसे पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर र...