सहरसा, अगस्त 18 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। चंद्रायण पंचायत निवासी नितिश कुमार, नीरज कुमार और सुजीत कुमार यादव को पुलिस ने विदेशी शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। एसआई सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...