सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- सुरसंड। भिट्ठा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो बाइकों पर सवार तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर-दबोचा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान उनके नेतृत्व में एनएच-227 के नवाही डायवर्सन और श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही हनुमान मंदिर के पास छापेमारी की गई। इस दौरान 43 बोतल नेपाली विदेशी शराब और 69 बोतल बियर बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी सुरेश गोस्वामी का पुत्र विक्की कुमार, संढ़वारा गांव निवासी गोपाल मुखिया का पुत्र राकेश कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के यजुआर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहसौल गांव निवासी आलमगीर अंसारी का पुत्र आदिल अंसारी शामि...