लखीसराय, मई 29 -- लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र के कनूनिया डीह गांव से विदेशी शराब एवं बियर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कुल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी स्व. विष्णुदेव यादव के पुत्र मनोज कुमार उर्फ मन्नू यादव को किक ब्रांड के 500 एमएल के 21 पीस कुल 10.500 बियर, रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के तीन बोतल कुल 2.250 लीटर एवं इंपिरियम ब्लू के 750 एमएल के 6 बोतल कुल 4.500 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...