लखीसराय, मई 21 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। स्थानीय पुलिस ने नया टोला जकड़पुरा गांव के बटेश्वर साह के पुत्र गुलशन कुमार को विदेशी शराब रखने एवं विनष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु एसआई रोहित रंजन की अगुवाई में छापेमारी की गई थी। पुलिस को आरोपी के द्वारा एक बगीचे में एक कार्टन विदेशी शराब की बोतलों को बगीचे की झाड़ी में रखने की सूचना मिली थी। किसी ने वीडियो बनाकर भी भेज दी थी। पुलिस ने वीडियो को देख कर बगीचे में छापेमारी की। आरोपी को पुलिस आने की भनक लग गई थी। उसने इन बोतलों को तोड़ दिया तथा विदेशी शराब को विनिष्ट कर दिया। इस बीच पुलिस पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टूटी बोतलों, सील आदि को बरामद किया गया। श्री रंजन ने पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...