बेगुसराय, सितम्बर 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध खोदावंदपुर पुलिस द्वारा बीती रात्रि चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान बाड़ा गाँव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संदर्भ में पुलिस ने एक कारोबारी युवक को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बाड़ा गाँव स्थित वार्ड नं 1 निवासी राम देव चौरसिया के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गईं। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर एक आंगन में छिपाकर रखे गए 88 लीटर से अधिक मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। बरामद शराब रॉयल ग्रीन, क्लासिक ब्रांड का है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है तथा मौके से धराए कारोबारी युवक को न्य...