समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- बिथान। बिथान थाना पुलिस ने गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मरथुआ टोला कमलेश्वरीपुर के चौर में छापेमारी कर 5.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की। साथ ही पुलिस ने एक धंधेवाज को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मरथुआ गांव टोल कमलेश्वरीपुर निवासी बलराम यादव (38) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार वह क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति और बिक्री में सक्रिय रूप से शामिल था। पुलिस को सूचना मिली थी कि मरथुआ चौर में विदेशी शराब की खेप पहुंचाई गई है और उसकी बिक्री की तैयारी चल रही है। इस अभियान का नेतृत्व बिथान थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...