कटिहार, नवम्बर 30 -- डंडखोरा। गुप्त सूचना के आधार पर डंडखोरा पुलिस 10.8 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कदवा बस्तोल सड़क होकर एक युवक बैग में विदेशी शराब ले कर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कदवा बस्तौल सड़क के केवटिया मोड के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा गश्ती की गई। इस दौरान सड़क किनारे एक युवक खड़ा था। उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उसकी बैग की तलाशी ली गई। जिसमें विभिन्न ब्रांड के 10.8 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उदमा रखा के अजीत कुमार के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...