हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को न्यू गंडक पुल पूर्वी छोर के पास वाहन जांच के दौरान 86 लीटर विदेशी शराब के साथ दो महिला सहित चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर परवेज आलम पिता बरकत आलम,आकाश कुमार पिता मुन्ना साह,कोमल कुमारी पति उमेश प्रसाद एवं लक्ष्मी देवी पति छोटु पासवान सभी पटना जिला के रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। यह जानकारी सदर एसडीपीओ-01 सुबोध कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार को गुप्त सूचना मिली कि छपरा के तरफ से न्यू गंडक पुल होते हुए लग्जरी कार से विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही तस्कर की गिरफ्तारी के ल...