धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद, वरीय संवादददाता। धनबाद से विदेशी शराब की खेप बिहार ले जा रहे दो युवकों को आरपीएफ की सीआईबी ने गिरफ्तार किया है। इनसे 42 बोतल विदेशी शराब और छह केन बियर बरामद की गई। पकड़ाए युवक आयुष कुमार और रौशन कुमार उर्फ सत्यम हैं। दोनों पटना के धनरुआ के जलालपुर के रहने वाले हैं। रेलवे पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात 11.15 बजे पिठू बैग लटकाए दो युवकों को गंगा-दामोदर की एसी बोगी के पास जांच के लिए रोका। जांच में शराब बरामद हुई। पूछताछ करने पर बताया कि फर्स्ट एसी के टिकट पर दोनों बिहार जा रहे थे। बताया कि बिहार में शराब बेचने वाले थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जब्त शराब उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...