समस्तीपुर, अगस्त 13 -- रोसड़ा। रोसड़ा पुलिस ने शराब मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराये आरोपियों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड 05 निवासी कारी सहनी का पुत्र शैलेश कुमार, गनौर सहनी का पुत्र जिमेदार सहनी एवं सुरेन्द्र सहनी का पुत्र कन्हैया सहनी शामिल है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों को शहर के डाकबंगला चौक के पास से दबोचा गया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 360 मिली विदेशी शराब बरामद की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि एसआई बृज किशोर सिंह के आवेदन पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...