बक्सर, नवम्बर 27 -- चक्की। थाना क्षेत्र के विशेश्वर डेरा मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। एक कार से उसने न केवल 138 लीटर विदेशी शराब बरामद किया, बल्कि मौके से तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया। कार की तलाशी के दौरान उसके अंदर 8 पीएम ब्रांड की कुल 16 कार्टन रखे हुए थे। उसमें कुल 768 पीस विदेशी शराब थी। मौके से तीन शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों ने अपना नाम नावानगर गांव निवासी ऋतिक रंजन सिंह, नवनीत कुमार व रौनक कुमार बताया। थाने पर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों को न्यायिक कार्रवाई के लिए बक्सर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश से लायी गई शराब बिहार में खपाने की योजना थी। लेकिन, गुप्त सूचना पर पुलिस ने विशेश्वर डेरा के पास धावा बोल आरोपियों को एक कार के स...