कटिहार, अगस्त 20 -- कटिहार, एक संवाददाता उत्पाद विभाग की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 544.750 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताया जा रहा है। शराब का तस्करी के आरोप में दोनों जगहों से दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के मालदा से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर एक पिकअप वैन कटिहार की ओर आने वाली है। सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में उत्पाद सब इंस्पेक्टर रवि प्रकाश, संतोष कुमार के अलावा अन्य सशस्त्र बल प्राणपुर रेलवे ब्रिज के समीप गोपनीय तरीके से संबंधित वाहन के आने का इंतजार किया जाने लगा। इस बीच एक पिकअप वैन को आते देखा गया। इसके बाद चारों ओर घेर कर एनएच 81 पर वैन को रोकने का प्रयास किया। मगर...