पूर्णिया, नवम्बर 29 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत रौटा एवं अनगढ़ पुलिस ने शराबबंदी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान के तहत विदेशी शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए रौटा थानाध्यक्ष के के सौरभ ने बताया कि गश्ती के दौरान पुअनि हरिलाल यादव सहित पुलिस बल के जवानों ने पलासबाड़ी से 40 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। अनगढ़ थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बीती रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में दो मोटरसाइकिल सहित कुल 164.805 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाइल के साथ एक आरोपी को किया गया। गिरफ्तार आरोपी रौटा थानाक्षेत्र के रौटा पुरानी हाट निवासी तौहीद आलम है। वही फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...