गया, नवम्बर 20 -- बहेरा थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए अभियान में दो अलग-अलग कार्रवाई कर कुल 42 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि थाना गेट के पास वाहन जांच के दौरान एक ऑटो में सवार तीन लोगों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके शरीर पर टेप से बंधे 15 लीटर विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिला के परसा थाना क्षेत्र के यादवचक गांव निवासी रॉकी कुमार, धुरी यादव और मंटू कुमार के रूप में हुई। दूसरी कार्रवाई में धीरजापुल के पास टोटो वाहन की जांच के दौरान 27 लीटर विदेशी शराब के साथ टोटो चालक अजय मांझी, निवासी मसौंधा गांव (टोला इनबोरवा), को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...