कटिहार, जून 15 -- कुरसेला। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बल्थी महेशपुर गांव के एक युवक को 11 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बल्थी महेशपुर क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान पवन कुमार के घर से विभिन्न ब्रांड की कुल 11 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने शराब को बेचने की मंशा से लाने की बात कबूल की। मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...