मधेपुरा, नवम्बर 13 -- आलमनगर। पुलिस ने रतवारा थाना क्षेत्र के मुरौत गांव से पांच बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष साजन पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना पर सोमवार की रात की गयी छापामारी में 375 एमएल का पांच बोतल मैजिक मुमेंट विदेशी शराब बरामद हुआ। इस दौरान कारोबारी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...