हाजीपुर, जनवरी 24 -- लालगंज । संवाद सूत्र करताहां थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के करताहां टारा चौक के पास एक व्यक्ति को एक 750 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया और मद्य निषेध के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है। जिसके बाद सूचना पर दल बल के साथ करताहां टारा चौक स्थित पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराब के साथ गिरफ्तार चंदवारा चंदन कुमार को जेल भेज दिया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...