चम्पावत, मार्च 9 -- पुलिस ने थाना क्षेत्र में 20 पव्वे कर्णाली सोफी विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा के निर्देशन में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान सरकारी अस्पताल से स्टेडियम रोड को जाने वाले रास्ते के पास से भरत गिरी निवासी बस्ती, वार्ड नंबर संख्या पांच, बनबसा, जिला चम्पावत को 20 पव्वे विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई जीवन चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल उमेश प्रसाद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...