हाजीपुर, जून 27 -- राजापाकर। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के राजापाकर एतवार हाट कुशवाहा चौक वार्ड नंबर 13 निवासी एक युवक को अपर थानाध्यक्ष संदीप मंडल ने सुरक्षा बलों के साथ बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। शुक्रवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना कांड संख्या-230/ 25 में दिग्विजय कुमार उर्फ हिमांशु कुमार पिता हिरण्य प्रताप सिंह निवासी ग्राम राजापाकर एतवार हाट कुशवाहा चौक के मकान में 9.69 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामदगी हुई थी। जिसमें दिग्विजय कुमार उर्फ हिमांशु नामजद अभिव्युक्त था। उसके घर से पश्चिम कमरे में मिट्टी के अंदर से विदेशी शराब बरामद की गई थी। पूर्व थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने छापेमारी करके विदेशी शराब जप्त की और घर को सील कर दिया था। वहीं नामजद अभियुक्त हिमांशु कुमा...