हाजीपुर, जुलाई 16 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर थाना परिसर में मंगलवार को अवैध विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। थाना परिसर में जेसीबी मशीन से गड्ढे की खुदाई कर विभिन्न मामलों में जप्त 1668 लीटर अवैध विदेशी शराब को गड्ढे में जेसीबी मशीन से विनष्ट किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कांड संख्या-172/25 में जप्त 1519 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं कांड संख्या-197/25 में जप्त 149 लीटर अवैध विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी गौरव कुमार, एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष संदीप मंडल, चौकीदार विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...