हाजीपुर, मार्च 1 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के कद्दूटार स्थित पक्की सड़क के पास पलटी एक पिकअप वैन के पास बिखरे कार्टन से 81 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जबकि कारोबारी रात्रि के अंधेरा का लाभ लेते भाग निकला। पुलिस द्वारा बरामद शराब एवं क्षतिग्रस्त पिकअप को जप्त किया गया है। इस मामले में जंदाहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक यदुनंदन यादव द्वारा दर्ज प्राथमिकी में शराब कारोबारी हसनपुर बुजुर्ग निवासी धनेश्वर साहनी एवं कद्दूटार निवासी लालू उर्फ रत्नेश कुमार चौधरी तथा संतोष चौधरी को उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद आरोपी बनाया गया है। बताया गया कि रात्रि गश्ती के दौरान सुबह करीब 4:15 बजे कद्दूटार स्थित ग्रामीण पक्की सड़क में पुलिस सड़क किनारे एक पिकअप को पलटे देखा। पुलिस को देखते ही पलटे वाहन के ...