आगरा, नवम्बर 15 -- डेनमार्क से ताजमहल घूमने आई 80 वर्षीय पर्यटक ग्रॉसपोल करेन अपने ग्रुप से बिछड़ गईं। सूचना मिलते ही एसीपी ताज सुरक्षा के नेतृत्व में ताज सुरक्षा पुलिस सक्रिय हुई। प्रभारी निरीक्षक के पर्यवेक्षण में त्वरित प्रतिक्रिया दल ने रेडियो अनाउंसमेंट, सीसीटीवी फुटेज और आरटी सेट के माध्यम से तलाश शुरू की। फोन नेटवर्क न मिलने से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन क्विक रिस्पांस टीम लगातार खोज में लगी रही। कुछ देर बाद पुलिस ने करेन को उनके पति से मिलवा दिया। टीम में उप निरीक्षक शुभम कुमार वर्मा, आरक्षी दुर्गेश और महिला आरक्षी प्रीति शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...