गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गोल्फ कोर्स रोड स्थित ग्लोबल फोयर मॉल में रेस्तरां चला रहीं दक्षिण कोरिया निवासी एक महिला ने मॉल के प्रबंधपन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि किराये और रखरखाव राशि का भुगतान समय पर करने के बावजूद उनके रेस्तरां का पानी-बिजली कनेक्शन गैरकानूनी रूप से काट दिया गया। दक्षिण कोरिया निवासी महिला हाई यंग ली के मुताबिक भारतीय कानून के तहत मॉल में मिसो नाम से रेस्तरां चला रही हैं। पिछले तीन साल से उन्हें मॉल प्रबंधन की तरफ से लगातार परेशान किया जा रहा है। रेस्तरां को खाली करने के लिए उसके ऊपर बिजली-पानी कनेक्शन काटकर गैरकानूनी रूप से दबाव बनाया जा रहा है। आरोप लगाया कि इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मॉल प्रबंधन के उत्पीड़न के कारण उसे मानसिक औ...