रिषिकेष, जुलाई 19 -- अमेरिका निवासी एक महिला की शिवपुरी स्थित कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। अमेरिका स्थित केलीफोर्निया निवासी 37 वर्षीय कसाडा आयन जेम्स शिवपुरी के एक बीच कैंप में पति और बच्चों के साथ थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। एसआई पिंकी तोमर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला की तबीयत बिगड़ने की जानकारी पुलिस को पति से पूछताछ में मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...