गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में विदेशी महिला से दो फोन चोरी होने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर महिला की मदद करने के मामले में पुलिस को सराहना मिली है। कौशल विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान की महानिदेशक डॉ. पूनम सिन्हा ने कौशांबी चौकी प्रभारी भुवन चंद्र शर्मा को एक प्रशस्ति पत्र दिया है। इसी संस्थान में एक कोर्स कर रही नाइजीरियाई महिला के दो फोन ई-रिक्शा चालक ने चोरी कर लिए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर महिला के दोनों फोन बरामद कर लिए थे। प्रशस्ति-पत्र में डॉ. पूनम सिन्हा ने लिखा कि यह कार्रवाई विश्वास दिलाती है कि न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कौशांबी पुलिस तत्परतापूर्वक कार्य करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...