मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत स्थित मदरसा जामिया एहसानुल बनात इंटर कॉलेज में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के मामले में आरोपी प्रधानाचार्या की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी रिमांड कराने की तैयारी में है। दूसरी ओर डीएम की ओर से गठित एसआईटी ने मदसरा और बैंक दोनों से रिकार्ड मांगे हैं जो सोमवार को जांच कमेटी को उपलब्ध करवाए जाएंगे। विदेशी फंडिंग की जांच के लिए गठित कमेटी ने मदरसा संचालकों से उनके खातों से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। सोमवार तक संचालकों ने डिटेल देने को कहा है। एसआईटी में एडीएम प्रशासन संगीता गौतम, एसपी सिटी रणविजय सिंह और मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध शामिल हैं। इस मदरसे में शिकायत तो छात्रा ने वर्जनिटी सर्टिफिकेट मांगने की की थी पर इसके बाद मदरसे को विदेशी विदेशी फंडिंग की आश...