नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। क्राइम ब्रांच ने विदेशी पर्यटक से लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल भारद्वाज को जयपुर से गिरफ्तार किया है। वर्ष 2016 में उसने एक विदेशी महिला को कैब में बैठाकर मार्ग बदल दिया था। विरोध करने पर मारपीट कर नकदी लूट ली और मोबाइल छीने की कोशिश की, विरोध पर उसे कैब से धक्का देकर फरार हो गया। जमानत लेकर वह वर्षों से गायब था और केरल, गोवा व जयपुर में विदेशी पर्यटकों के लिए गाइड बनकर काम कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...