अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा। साइबर ठगी का ताजा मामला सोमवार को दन्या थाने में दर्ज हुआ है। यहां साइबर ठग ने विदेशी बनकर एक युवक को भारत घूमने के सपने दिखाए। ठग के जाल में फंसकर युवक ने 75 हजार रुपये गवां दिए। पुलिस के मुताबिक मेलगांव सलफड़ निवासी युवक ने तहरीर दी है। कहना है कि तीन सितम्बर को फेसबुक मैसेंजर से उसकी दोस्ती कथित ग्रेग जार्ज नाम के व्यक्ति से दोस्ती हो गयी। ठग ने बताया कि वह यूएएस का रहने वाला है और भारत घूमना चाहता है। बताया कि छह सितम्बर को उसे एक एयरपोर्ट की महिला कर्मी का फोन आया। उसने कहा कि उसके पास ढाई हजार यूएस करेंसी है। जिन्हें भारतीय मुद्रा में बदलना है। इसके बदले साइबर ठग ने युवक से 75000 रुपये की डिमांड की। इस पर युवक को लालच आ गया। बिना सोचे समझे युवक ने दो किस्तों में 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ दे...